चांडिल:झारखंड के नील रतन बने 'योग रत्न', स्वामी रामदेव ने की सराहा,इंडिया टीवी पर चमके झारखंड के नीलरतन


चांडिल:
आज इंडिया टीवी के विशेष योग कार्यक्रम में झारखंड के चांडिल निवासी नील रतन खान ने अपने अद्भुत योग कौशल का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों और विशेषज्ञों का दिल जीत लिया। उनके संतुलन, लचीलापन और मानसिक एकाग्रता ने कार्यक्रम में उपस्थित योगाचार्यों और दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद स्वामी रामदेव ने नील रतन की सराहना करते हुए कहा, "नील रतन तो अब योग रत्न बन चुका है।

वह आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है।"नील रतन खान पतंजलि योगपीठ से नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं और स्थानीय स्तर पर भी योग शिविरों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग से न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति भी प्राप्त होती है।उनका यह प्रदर्शन झारखंड के युवाओं के लिए भी एक मिसाल बन गया है कि नियमित अभ्यास और समर्पण से वैश्विक मंच तक पहुँचा जा सकता है।गौरतलब है कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय में आयोजित भव्य योग कार्यक्रम में भी नील रतन खान ने योग प्रदर्शन किया था। इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने नील रतन की योग प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा था कि “ऐसे युवा समाज को स्वास्थ्य और अनुशासन की राह दिखाते हैं। इनसे प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए।”नील रतन के प्रयासों से चांडिल क्षेत्र में कई युवा योग से जुड़ रहे हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post