कपाली में पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित ने DGP से लगाई न्याय की गुहार


चांडिल :
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली क्षेत्र में खतियानी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। बड़डीह, कपाली निवासी तरणी महतो ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) को एक शिकायती पत्र भेजते हुए अपने तथा अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़ित तरणी महतो का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय वेज महतो के नाम पर मौजा कपाली, खाता संख्या 263, प्लॉट संख्या 908, 909, 953 एवं 955 में खतियानी जमीन है। जनवरी 2025 में उन्होंने प्लॉट संख्या 953 पर बाउंड्री और गेट का निर्माण किया था।लेकिन दिनांक 23 जुलाई को दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच झाबरी निवासी मो० राशिद हुसैन, देवाशीष महतो एवं कुछ अन्य युवकों ने उनके द्वारा लगाए गए गेट का ताला तोड़कर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।तरणी महतो ने बताया कि उन्होंने दिनांक 24 जुलाई को समाजसेवी मधुसूदन महतो एवं स्थानीय पत्रकार बसंत कुमार साहू के साथ सरायकेला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। 

पुलिस अधीक्षक ने कपाली टी.ओ.पी. प्रभारी को कार्य तत्काल रोकने एवं धारा 144 लगाने का निर्देश भी दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण कार्य रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक युवकों के माध्यम से जारी है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है। पीड़ित ने यह भी कहा कि उनके परिवार के अलावा क्षेत्र में मात्र दो ही महतो परिवार हैं, जिससे उन्हें गंभीर जान का खतरा महसूस हो रहा है।तरणी महतो ने अपने आवेदन के साथ खतियान की प्रति, पूर्व में पुलिस को सौंपा गया आवेदन, और अवैध कार्य का वीडियो साक्ष्य पेन ड्राइव में DGP कार्यालय को सौंपा है।उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करते हुए निर्माण कार्य रुकवाया जाए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।बावजूद इसके, अब तक न तो कोई कानूनी कार्रवाई हुई और न ही धारा 144 लागू कर अवैध कब्जाधारियों पर रोक लगाई गई।उन्होंने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्व लगातार जमीन पर आकर कब्जा जमा रहे हैं और परिवार को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य भयभीत हैं।पीड़ित ने अपने पत्र के माध्यम से DGP से गुहार लगाई है कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जमीन को मुक्त कराया जाए और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि घटना से संबंधित वीडियो फुटेज उनके पास उपलब्ध है, जिसे साक्ष्य के रूप में संज्ञान में लिया जाना चाहिए।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post