दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शोकसभा का अयोजन


जमशेदपुर:
झारखंड आंदोलन के महानायक एवं जनजातीय समाज की आवाज रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दिबाकर हांसदा ने की। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी चेतना के संवाहक थे। उन्होंने जीवन भर झारखंडी समाज और उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उनका निधन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।सभा में अधीक्षक डॉ. आर. के. मन्ना, सह अधीक्षक डॉ. जुझार मांझी, डॉ. इला झा, डॉ. शिखा रानी, श्री ललित मिंज, श्री रोहित झा सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकीकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।वक्ताओं ने दिशोम गुरु के संघर्षमय जीवन, झारखंड आंदोलन में उनके योगदान तथा सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु उनके प्रयासों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post