दलमा मैराथन : 16 किलोमीटर की दौड़ ‘रन गजराज’ का आयोजन 5 अक्टूबर को

 


चांडिल : हाथियों के संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दलमा वन्यजीव क्षेत्र में 5 अक्टूबर 2025 को 16 किलोमीटर की भव्य दलमा मैराथन – रन गजराज का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 7 बजे सहारबेड़ा फुटबॉल ग्राउंड, दलमा से शुरू होगी।इस आयोजन को टीएसजेडएस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। वहीं इसके प्रायोजक में आदि वासी, गजानन फेरो प्रा. लि., तथा झारखंड सरकार का वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग शामिल है। इस कार्यक्रम को एलिफेंट प्रोजेक्ट, जमशेदपुर का विशेष सहयोग प्राप्त है।प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के धावकों को समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को ₹31,000, द्वितीय स्थान पर ₹21,000, तृतीय स्थान पर ₹11,000, जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ₹5,000-5,000 की राशि प्रदान की जाएगी।मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी www.dalmawildlife.in पर जाकर या लिंक पर क्लिक कर https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeuetXQvYHWsHnQNlsU9OgTqifg9WB996jVPARX_EAQN4jbfw/viewform?usp=header

 ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए संपर्क नंबर 9304323110 जारी किया गया है।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post