चिलगु चाकुलिया स्थित सोबरन स्मृति ट्रेनिंग सेंटर में चार दिनी झारखंड सामाजिक परिवर्तनशाला शुरू, 35 प्रतिभागी हुए शामिल


चांडिल :
प्रखंड अंतर्गत चिलगु ग्राम स्थित सोबरन स्मृति ट्रेनिंग सेंटर के कपूर बागी सभागार में झारखंड सामाजिक परिवर्तनशाला (JSSC-2025-26) के दूसरे बैच की पहली आवासीय कार्यशाला बुधवार से शुरू हुई जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए कुल 35 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस चार दिनी शिविर की शुरुआत परिचय सत्र से हुई जहां प्रतिभागियों ने अनोखे अंदाज में अपना परिचय दिया फिर सभी को चार समूहों में बांटा गया और उन्हें अपने साथियों के बारे में जानने का कार्य मिला इसके बाद प्रभावित करने वाली कहानियां साझा की गईं प्रतिभागियों ने बारी-बारी से अपने सपनों के बारे में भी चर्चा की।

शाम को प्रतिभागियों को पांच समूहों में बांटकर विभिन्न कार्य दिए गए जिनमें भाषण लिखना अखबार तैयार करना ज्ञापन बनाना पोस्टर बनाना दिनभर की रिपोर्टिंग और कार्यशाला की व्यवस्था संभालना शामिल है इन जिम्मेदारियों को प्रतिदिन रोटेट करने की व्यवस्था रखी गई है।शिविर के अगले तीन दिन महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर गतिविधि आधारित सत्र होंगे जिन्हें प्रशिक्षक विकास कुमार अंकुर शाश्वत सिद्धार्थ भट्ट कुमार दिलीप रासमनी तांती और शशांक शेखर अलग-अलग विषयों पर संवाद और प्रशिक्षण के माध्यम से संचालित करेंगे।गत वर्ष जनवरी में नामकुम रांची के बगाइचा से झारखंड सामाजिक परिवर्तनशाला की शुरुआत हुई थी जहां पहले बैच का चौथा और अंतिम शिविर इसी जुलाई में संपन्न हुआ था।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post