चांडिल : आगामी दुर्गापुजा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार 15 सितंबर सोमवार को कपाली ओपी अन्तर्गत माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन कर व्यापक अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-98/2020, GR No- 184/2021 के गौसनगर, कपाली निवासी वारंटी मो० इमरान उर्फ माईकल, मो० नशीम एवं मो० आबिद उर्फ जुम्मन, मिल्लतनगर, कपाली निवासी महफुज हुसैन उर्फ शाका को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस टीम
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुअनि रणजीत कुमार सिंह, पुअनि हसनैन अंसारी, आ0 मो० दस्तगीर आलम, विपुल कुमार तिवारी, नलिन कुमार आदि उपस्थित थे।
Tags
Crime
