चांडिल:सरायकेला-खरसावां।जिले के विभिन्न इलाकों से आए ग्रामीणों ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में अपनी समस्याएँ रखीं। इसी क्रम में कुशपुतुल पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बामनी नदी (सॉगिड़ा घाट) पर पुल निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई।ग्रामीणों ने कहा कि NH-32 से जुड़ने वाले इस मार्ग पर पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों का आना-जाना पूरी तरह बाधित हो जाता है। कई बार नदी के तेज बहाव को पार करना जानलेवा साबित होता है। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई रुक जाती है, मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचाना मुश्किल हो जाता है और ग्रामीणों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित होती है।ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है और कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हो पाया है। पुल निर्माण से न केवल लोगों की सुविधा होगी बल्कि इलाके के विकास को भी गति मिलेगी।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।पूर्व विधायक प्रत्याशी नृपेन कृष्ण महतो, ललित कुमार महतो, अभिराम महतो, प्रदीप कुमार महतो, नीलकमल सिंह, जयदेव महतो, समीर कुमार महतो तथा विजय कर्मकार ने उपायुक्त की इस पहल पर संतोष जताया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि प्रशासन की सक्रियता से जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरू होगा और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्या खत्म होगी।
![]() |
| Advertisement |
Tags
Public court



