चांडिल:कुकड़ू के पारगामा में झारखंडी इंद मेला कमेटी द्वारा आयोजित इंद मेला का शुभारंभ ईचागढ़ विधायक सह सभापति युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सविता महतो ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में कमेटी की ओर से विधायक को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांस प्रोग्राम प्रस्तुत हुए, जिसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जंगलमहल महिला झूमर दल और जमशेदपुर के रघु–माही डांस ग्रुप की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।विधायक ने लोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है, इसे बचाए रखना जरूरी है।
उन्होंने युवाओं से इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।इसी क्रम में विधायक सविता महतो नीमडीह के हुंडरु पाथरडीह में आयोजित करम महोत्सव में भी शामिल हुए और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, कित्तीवास महतो सहित कई पदाधिकारी और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
![]() |
| Advertisement |
Tags
Festival




