चांडिल में शनिवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

 


चांडिल। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने जानकारी दी है कि चांडिल अवर प्रमंडल क्षेत्र में शनिवार, 6 सितंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मानकीकुई स्थित 132/33 केवी ग्रिड में आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने के कारण 33 केवी पदमा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।


33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र कपाली से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की आपूर्ति इस दौरान बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में डांगरडीह, रहमत नगर, केंदडीह, इस्लाम नगर , कविरनगर, तामूलिया, डेबो, पुरुसीली, गौरी, ताजनगर, हस्मीमोहल्ला, मिल्लत नगर, हिम्मत नगर, हंसा डूंगरी और कपाली कमारगोड़ा शामिल हैं।निगम ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद जताया है। साथ ही बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। किसी भी जानकारी या समस्या के लिए उपभोक्ता सहायक विद्युत अभियंता चांडिल (9431135940), कनिष्ठ अभियंता चांडिल (9471272589) अथवा विद्युत शक्ति उपकेंद्र तामुलिया (कपाली )(7209576544) से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post