पुलिस की एंटी क्राइम जांच में डोडा व्यापारी दबोचा, डेढ़ लाख रुपये बरामद, दो गिरफ्तार


चाईबासा :
पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। अभियान के क्रम में पुलिस ने डोडा खरीद-बिक्री से जुड़े दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल, पिट्ठू बैग और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरायकेला-खरसावां जिले के जोहन पूर्ति और मार्टिन सोय के रूप में हुई है। दोनों को उस समय पकड़ा गया जब वे संदिग्ध हालत में इलाके से गुजर रहे थे। तलाशी के दौरान इनके पास से एक लाख पचास हजार रुपये नगद और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से रुपए लेकर आए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी डोडा की अवैध खरीद-बिक्री और परिवहन से संबंधित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। दोनों लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़े रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के बढ़ते प्रचलन और डोडा की खपत को देखते हुए पुलिस लगातार इस कारोबार पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है।पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ सघन जांच अभियान जारी है। किसी भी कीमत पर अवैध व्यापारियों को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के अन्य लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि इनके तार कई अन्य जिलों तक फैले हो सकते हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में डोडा और अन्य नशे की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जिससे युवा वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई नशा कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Advertisement 





Post a Comment

Previous Post Next Post