चांडिल क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, वाहन व खनिज जब्त

 


चांडिल:सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने सोमवार को चांडिल थाना क्षेत्र के कंदरबेरा इलाके में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में की गई इस कार्रवाई में दो जेसीबी मशीन, एक हाइवा ट्रक, दो ट्रैक्टर पर लगे ड्रिलिंग मशीन और लगभग अठारह सौ घनफीट पत्थर खनिज को जब्त किया गया।जमीन मालिक, वाहन मालिक, चालक और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि खनिज संसाधनों की अवैध निकासी और परिवहन पर रोक लगाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और जब्त संसाधनों के मामले में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए नियमित निरीक्षण और संयुक्त गश्ती अभियान लगातार चलाए जाएंगे। खनिज संपदा का संरक्षण और उसका पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करना प्रशासन की प्रतिबद्धता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post