नीमडीह के रुपाडीह गांव पहुंचकर विधायक सविता महतो ने जाना डायरिया पीड़ितों का हाल


चांडिल:
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेंगाडीह पंचायत के रुपाडीह गांव में 3 सितम्बर को डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए थे। मामले की सूचना झामुमो कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने विधायक सविता महतो को दी। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए चिकित्सा प्रभारी और अंचल अधिकारी से बात कर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने का निर्देश दिया, जिसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ।रविवार को विधायक सविता महतो खुद रुपाडीह पहुंचीं और पूरे गांव का भ्रमण कर डायरिया पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की। इसके बाद विधायक नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र भी गईं और वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना।

चिकित्सकों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।विधायक ने ग्रामीणों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, भोजन अच्छी तरह पकाकर खाने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों से गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, खराब पड़े चापाकल और सोलर टंकी को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश भी दिया।इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सरत मंडल, उदय महतो, अनिल मांझी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post