चांडिल:निमडीह प्रखंड के हेवेन गांव में लैंप्स में जमा मुआवजा राशि वापस पाने की मांग को लेकर विस्थापित ग्रामीणों ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो से गुहार लगाई ग्रामीणों ने बताया कि चांडिल डेम विस्थापन के दौरान 2004 में उन्हें चेक से मुआवजा मिला था जिसे सुरक्षित रखने के लिए लैंप्स में फिक्स्ड किया गया था तय समय तीन साल बाद राशि मिलने की उम्मीद थी लेकिन बीस साल बीत जाने के बाद भी उन्हें पैसा वापस नहीं मिला ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी यहां तक कि हाईकोर्ट से भी पैसा लौटाने का आदेश मिला फिर भी लैंप्स अधिकारी और उच्च पदाधिकारी मामले को नजरअंदाज करते रहे ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बिचौलियों ने पैसा लौटाने के नाम पर उनसे वसूली की और बाद में ठग लिया थक हारकर ग्रामीणों ने JLKM का सहारा लिया और तरुण महतो को बुलाकर अपनी व्यथा सुनाई मौके पर बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण मौजूद थे और उन्होंने तरुण महतो को ज्ञापन भी सौंपा तरुण महतो ने विस्थापितों की समस्या सुनते हुए कहा कि वे स्वयं विस्थापित परिवार से आते हैं इसलिए उनका दर्द समझ सकते हैं और हर संघर्ष में उनके साथ खड़े रहेंगे उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात की जाएगी और यदि समाधान नहीं हुआ तो इस मुद्दे को पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो तक पहुंचाकर विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी उन्होंने कहा कि JLKM सदैव शोषण के खिलाफ खड़ी रही है और विस्थापित परिवारों को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
![]() |
| Advertisement |
Tags
राजनीति



