राजनगर में अलाव और कंबल वितरण नहीं, बढ़ती ठंड से ग्रामीणों में आक्रोश


राजनगर:
बढ़ती ठंड के बीच राजनगर प्रखंड के कई क्षेत्रों में अब तक अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। गोबिंदपुर पंचायत के पखनाडीह में बुधवार शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों ने ठंड से बचने के लिए स्वयं के स्तर पर अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश की।इस दौरान खोकरो गांव के युवा समाजसेवी अजय कुमार गोप ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “उपायुक्त के निर्देश पर अन्य प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन राजनगर प्रखंड को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।”उन्होंने कहा कि न सिर्फ अलाव, बल्कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच अब तक कंबल वितरण भी शुरू नहीं किया गया है,

जिससे आम लोगों को ठंड में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।अजय गोप ने जिला प्रशासन से राजनगर प्रखंड में तत्काल अलाव की व्यवस्था करने और कंबल वितरण शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post